मिर्जापुर, मार्च 7 -- मिर्जापुर,संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा ड्यूटी का पारिश्रमिक जिला विद्यालय निरीक्षक व प्रधानाचार्य के बीच फंस गया है। पारिश्रमिक का भुगतान न होने से शिक्षकों में रोष व्याप्त है। शिक्षकों का कहना है कि वर्ष 2024 में जिले के 117 परीक्षा केंद्रों पर जनपद के राजकीय,सहायता प्राप्त अशासकीय, वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों,परिचारकों,बंडल वाहक और लिपिक को मिलाकर लगभग पांच हजार कर्मचारियों ने परीक्षा ड्यूटी की,लेकिन किसी भी प्रधानाचार्य, शिक्षक परिचारक,लिपिक के खाते में उनका पारिश्रमिक नहीं आया। जबकि वर्ष 2025 की परीक्षा भी आधे बीतने को है। परीक्षा में दोनों पालियों के हिसाब से केंद्र व्यवस्थापक को 160,अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक को 106,कक्ष निरीक्षक को 96,लिपिक को 66,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 56 और बंडल वा...