मेरठ, अगस्त 25 -- मेरठ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट की बैठक राम सहाय इंटर कॉलेज में रविवार को हुई। प्रांतीय आहवान पर निर्णय लिया गया कि शिक्षा और शिक्षकों की 22 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 30 अगस्त को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया जाएगा। डॉ. सुखनंदन त्यागी प्रधानाचार्य ने अध्यक्षता की। संचालन पंकज शर्मा जिला मंत्री ने किया। प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए टीमों का क्षेत्रवार गठन किया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उमेश त्यागी ने बताया प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण करने, पुरानी पेंशन की बहाली, कैशलैस चिकित्सा प्रतिपूर्ति, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों के लिए समान कार्य के लिए समान वेतन, कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार रोकने के लिए ई-फा...