औरैया, अक्टूबर 27 -- औरैया, संवाददाता। जिले के डीआईओएस कार्यालय में बिना शासन की अनुमति के मनमाने तरीके से किए गए शिक्षक और कर्मचारी संबद्धिकरण के मामलों में अब सख्त कार्रवाई होने जा रही है। मुख्य सचिव बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के निर्देश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश दिए गए हैं कि कार्यालय में संबद्ध किए गए सभी शिक्षक-कर्मचारी को तुरंत कार्य मुक्त कर उनके मूल विद्यालय में तैनाती की जाए। जिले के डीआईओएस कार्यालय में कुल 9 शिक्षक और कर्मचारी विभिन्न विद्यालयों से मनमाने तरीके से संबद्ध किए गए हैं। इनमें एक राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश पांडे समेत अन्य कर्मचारी शामिल हैं। शासन स्तर से पहले भी जिला कार्यालय में मनमाने तरीके से शिक्षक-कर्मचारी संबद्ध किए जाने पर रोक लगाई गई थी, लेकिन नियम की अवहेलना के चलते यह प्रक्रिया जारी र...