अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के बाबत शनिवार को एक बैठक की। बैठक के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक को एक ज्ञापन दिया। संघ ने आरोप लगाया कि कार्यालय स्तर पर समस्याओं को लंबित रखा गया है। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ विजय वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया है कि एनपीएस से आच्छादित शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की कटौती एवं राज्यांश का अंतरण अगस्त 2023 तक ही सम्बन्धित के प्रान खाते में अंतरण हुआ है। लगभग दो वर्षों की एक बड़ी राशि का अंतरण संबंधित खाते में नहीं हुआ है। पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित शिक्षकों और कर्मचारियों के एनपीएस की धनराशि जीपीएफ खाते में अंतरित की जाय। शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रोन्नत वेतनमान, चयन वेतन...