हापुड़, अगस्त 29 -- माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के पदाधिकारी एवं सदस्य 30 अगस्त को डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। उक्त पदाधिकारी विभिन्न लंबित मांगों के पूरा नहीं होने के कारण परेशान हैं। जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार यादव ने बताया कि प्रदेश के सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण किया जाए। शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए। इसके अलावा 22 सूत्रीय मांग पूरी नहीं हुई है। इसलिए आगामी 30 अगस्त को डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा। साथ ही मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...