मिर्जापुर, फरवरी 13 -- मिर्जापुर। पांच माह से वेतन न मिलने से आर्थिक बदहाली के शिकार आदर्श इंटर कॉलेज अदलहाट के सहायक अध्यापक राम आसरे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अपने माता-पिता,भाइयों, पत्नी व बच्चों संग गुरुवार दोपहर 12 बजे से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। सहायक अध्यापक राम आसरे के समर्थन में माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के मंडल अध्यक्ष रमेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष डॉ. रविशंकर ओझा, जिला मंत्री सुशील तिवारी, पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय, सतीश विश्वकर्मा, संजय सिंह, कृष्ण गोपाल गुप्ता, रूपा द्विवेदी, डा. उषा कनक पाठक आदि अनशन पर रहे। इस शिक्षकों ने कहा कि सहायक अध्यापक के निलंबन के बाद विद्यालय के प्रबंध समिति ने सवेतन बहाल कर दिया गया है। बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक की उदासीनता के कारण पिछले 5 माह से वेतन प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके ...