बिजनौर, अगस्त 20 -- शिक्षकों की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं के निस्तारण को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर के साथ शिक्षक आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। मंगलवार को मनोज यादव के संचालन और भूपेंद्रपाल सिंह की अध्यक्षता में आरजेपी इंटर कॉलेज में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष गय्यूर आसिफ ने कहा की लंबे समय से शिक्षक पुरानी पेंशन, सेवा सुरक्षा शर्तों की बहाली, निशुल्क चिकित्सा सेवा, ग्रेच्युटी की राशि में वृद्धि, तथा 62 वर्ष में ग्रेच्युटी जैसी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन होगा। आसिफ मसूद ने जनपद के सभी माध्यमिक शिक्षकों से 1 बजे तक डीआईओएस कार्यालय पर पहुंचकर धरने को सफल बनाने की अपील की। सभा में सुधांशु कुमार, मनोज यादव, सुधीर राजपूत, सुभाष बाबू, चंद्रहास सिंह, बृजेश कुमार, करणवीर सिंह उपस्थित रहे। -------...