पीलीभीत, जनवरी 24 -- पीलीभीत। उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पीलीभीत के नवीन भवन के निर्माण की अनुमति दे दी है। भवन निर्माण के लिए कार्यकारी संस्था नामित की जाने के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में शिक्षा निदेशक को आदेश भेजा जा चुका है। जनपद मुख्यालय पर जिला विद्यालय निरीक्षक पीलीभीत कार्यालय संचालित हो रहा है, जो काफी जर्जर हालत में पहुंच चुका है। पिछले कई माह पहले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भवन का मूल्यांकन कराया गया था, जिसमें भवन के जर्जर होने की पुष्टि हुई थी। इस जांच रिपोर्ट को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजा गया और नवीन भवन स्वीकृत किए जाने का अनुरोध किया गया था। अब उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव उमेश चंद्र ने शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को पत्र जारी कर जिला विद्यालय निरीक्षक पीलीभीत कार्या...