पीलीभीत, अगस्त 29 -- जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को जाने वाले रास्ते पर जलभराव और दलदल ने कब्जा कर रखा है, जिससे आने जाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते में मिट्टी की फिसलन होने की वजह से दुपहिया वाहन चालक गिरकर चुटैल हो रहे हैं। पिछले दिनों जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में गिरताऊ 15 पेड़ों की नीलामी करा दी गई है। पेड़ों के कटान के दौरान कार्यालय को जाने वाला मार्ग काफी ऊबड़ खाबड़ हो गया है। मार्ग में गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं। बारिश की वजह से खड़ंजानुमा मार्ग पर मिट्टी पड़ी है, जिससे फिसलन पैदा हो गई है। आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। चौपहिया वाहन चालक भी लहराते हुए कार्यालय को पहुंचते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...