नई दिल्ली, जुलाई 9 -- यूपी के सुलतानपुर में लंभुआ तहसील क्षेत्र के सुभाष इंटर कॉलेज कंधईपुर से जुड़ी एक जीपीएफ की पत्रावली के भुगतान से सम्बंधित मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जीपीएफ पटल के सहायक अजय यादव को करप्शन की टीम ने 20 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम के पहुंचते ही डीआईओएस ऑफिस में अफरा-तफरी मच गई। एंटी करप्शन टीम ने नेफ्थलीन के पानी में लिपिक का हाथ धुलवाया, इस दौरान पानी का रंग लाल हो गया। इसके बाद जीपीएफ लिपिक अजय यादव को टीम गिरफ्तार कर अपने साथ अयोध्या ले गई। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कार्यरत जीपीएफ लिपिक के साथ उनके पास माध्यमिक एडेड व्यवसायिक शिक्षा तथा मानव संपदा पोर्टल का पटल है। अजय पूर्व डीआईओएस रविशंकर के चहेते लिपिकों में से थे। रविशंकर के तबादले के बाद सूर्य प्रताप सिंह...