लखनऊ, सितम्बर 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार ने सोमवार को डीआईओएस एवं सहायक शिक्षा निदेशक स्तर के 10 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें चन्दौली के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) दल सिंगार यादव को प्रयागराज स्थित कालेज ऑफ टीचर एजुकेशन में रीडर बनाया गया है जबकि माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में अपर सचिव विभा शुक्ला को डायस उन्नाव का प्रचार्य बनाया गया है। इसी प्रकार से गाजीपुर के डीआईओएस भाष्कर मिश्र को शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में सहायक शिक्षा निदेशक (प्राइमरी) बनाया गया है। वहीं अम्बेडकर नगर के डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह को डायस अम्बडेकरनगर का उपप्रचार्य बनाया गया है जबकि लखीमपुर खीरी के डीआईओएस महेन्द्र प्रताप सिंह को सीतापुर डायस का उप प्राचार्य बनाया गया है। वहीं श्रावस्ती के डीआईओएस मिथिलेश कुमार को...