साहिबगंज, अगस्त 29 -- साहिबगंज। डीआइजी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुवार को रोड एक्सीडेंट से संबंधित आइआरडी/ईडीएआर पोर्टल में डेटा इंट्री की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले से पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) विजय कुमार कुशवाहा तथा आइआरडी/ईडीएआर मैनेजर मनोज कुमार मौजूद थे। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित समस्त अभिलेखों को समयबद्ध रूप से आइआरडी/ईडीएआर पोर्टल पर दर्ज करने पर जोर दिया गया। लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने और पोर्टल पर शत-प्रतिशत एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस उप महानिरीक्षक ने पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के डेटा का सटीक एवं समय पर संधारण सड़क सुरक्षा एवं भविष्य की कार्ययोजना के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विभागीय समन्वय को और मजबूत करने तथा विभिन्न स्तरों पर जिम्मेदा...