किशनगंज, मई 9 -- किशनगंज, संवाददाता। पुलिस मुख्यालय की ओर से क्षेत्रवार जिले की पुलिसिंग की समीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त डीआइजी स्तर के पुलिस अधिकारी गुरुवार को किशनगंज पहुंचे। नोडल अधिकारी सह डीआइजी तौहीद परवेज पटना से सीधे एसपी कार्यालय किशनगंज पहुंचे। जहां डीआईजी तौहीद परवेज ने जिले के विभिन्न थानों के केस सहित पुलिसिंग के अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की। डीआइजी के साथ एसपी सागर कुमार भी मौजूद थे। डीआइजी ने जिला स्तर की पुलिसिंग की समीक्षा की। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। जिले में अपराध की स्थिति,पुलिस अधिकारियों का जिले के प्रदर्शन आदि की समीक्षा की गई।साथ ही जिले की भौगोलिक स्थिति आदि की जानकारी ली गई। टॉप टेन बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर भी जानकारी ली गई। डीआइजी ने डीएसपी व इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारियों के...