मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शिक्षक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। जिला संरक्षक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार यादव के निर्देशन में धरने पर पहुंचे शिक्षकोंने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शान किया। इस बीच आई बारिश भी उनका हौंसला नहीं डिगा पाई। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. अमित कुमार जैन तथा संचालन जिला मंत्री अरुण कुमार ने किया। डीआईओएस कार्यलय पर धरने पर जिलाध्यक्ष डॉ अमित कुमार जैन ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक तथा वित्त एवं लेखा अधिकारी (माध्यमिक)के कार्यालय पर लंबे समय से विभिन्न प्रकरण लम्बित हैं। बार-बार कहने के बाद भी आज तक उन प्रकरणों का अद्यतन निराकरण नहीं हो पाया है, जिससे जनपद के शिक्षक शिक्षिकाओं में भारी रोष व्याप्त हो गया ...