मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले डीआईओएस में शिक्षकों ने धरना दिया। 31 सूत्रीय मांगों को लेकर डीआइओएस को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को डीआईओएस कार्यालय में जिलाध्यक्ष डा. अमित कुमार की अध्यक्षता में शिक्षकों ने धरना दिया। धरने में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने कहा कि आज प्रदेश के समस्त जिलों में धरना हो रहा है, इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर में भी शिक्षक अपनी आवाज उठाने के लिए पहुंचे हैं। मांगे पूरी नहीं होती तो बड़े आन्दोलन के लिए तैयार रहे। जिलाध्यक्ष डा. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धाराएं, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति सरकार को ला...