अलीगढ़, सितम्बर 19 -- हरदुआगंज, (अलीगढ़) संवाददाता। हरदुआगंज में प्रॉपर्टी डीलर व ट्रांसपोर्ट कारोबारी सोनू चौधरी की हत्या में आरोपी टाइगर गैंग के सरगना हेमू से पुलिस के बाद पुलिस लौट आई है। उसने घटना में परोक्ष रूप से शामिल होना स्वीकारा है। वहीं, शुक्रवार को हेमू को यहां न्यायालय में फिर से पेश किया जाएगा। इसी के साथ पुलिस उसका कस्टडी रिमांड लेने का प्रयास करेगी। 25 जुलाई को गांव कोंडरा निवासी 45 वर्षीय शैलेंद्र उर्फ सोनू चौधरी पुत्र सरदार सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। पांच अगस्त को पुलिस ने मुठभेड़ में शूटर शिवा को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार प्रॉपर्टी के विवाद में शैलेन्द्र उर्फ सोनू चौधरी के पार्टनर रहे दिनेश ने टाइगर गैंग के सरगना हेमू को ढाई लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। इसके बाद दिनेश व टाइगर के गैंग के ...