औरंगाबाद, सितम्बर 7 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह थाना क्षेत्र के डिहूरी गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवर और अन्य कीमती सामान चुरा लिए। घटना में लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात गायब हो गए। चोरों ने घर में रखे ट्रंक को तोड़कर गहनों के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी नष्ट कर दिए। जानकारी के अनुसार रामजन्म यादव के घर के लोग रात में खाना खाकर सो गए थे। देर रात चोर घर के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए। रविवार सुबह परिजनों ने देखा कि खिड़की टूटी हुई है और कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है। तलाशी लेने पर ट्रंक से जेवर और कागजात गायब मिले। पीड़ित परिवार ने बताया कि हाल ही में उनकी बेटी की शादी हुई थी और उसके गहने भी चोरी हुए सामान में शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ...