समस्तीपुर, जुलाई 22 -- उजियारपुर। उत्क्रमित मध्य विद्यालय डिहुली में सोमवार को शिक्षक सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित हुई। इसमें शिक्षक राम बाबू सिंह का तबादला होने पर विदाई किया गया। इस अवसर पर उन्हें अन्य शिक्षकों ने चादर व पाग पहनाकर सम्मानित किया। जानकारी देते हुए स्कूल के शिक्षक जुबेर साबरी ने बताया कि सम्मानित शिक्षक का प्रधान शिक्षक में नियुक्ति होने से उन्हें स्कूल से विदाई दी गई है। मौके पर वरीय शिक्षक देवानंद महतो, कुणाल किशोर, तनवीर आलम, हीरा कुमारी, मालती कुमारी, अजमत आरा, शिप्रा, चंद्रशेखर आजाद, बाल संसद के प्रधानमंत्री रिया कुमारी सहित अन्य मंत्री रूपी छात्र उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...