साहिबगंज, दिसम्बर 7 -- साहिबगंज। सदर प्रखंड के डिहारी, पटवर टोला, भोलिया टोला आदि गांव की महिलाओं की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर लगातार धरना जारी है। रविवार को नौवे दिन भी महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन किया। डिहारी स्थित दयानिधि ओझा शिव मंदिर के समक्ष महिलाएं धरना दे रही हैं। महिलाएं उपरोक्त गांवों के बीच होकर फोरलेन रोड बनाने का विरोध कर रही हैं। उनकी मांग है कि गोचर जमीन होकर फोरलेन बनाया जा सकता है तो फिर खेती जमीन व गांवों को रोड के नाम पर क्यों उजाड़ा जा रहा है। ग्रामीणों की अन्य मांग है कि सिमरतल्ला झील को संरक्षित कर पक्षी आश्रयणी बनाया जाए। महिलाओं का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जायेगा तो फिर गोचर जमीन पर एयरपोर्ट का निर्माण भी नहीं कराया जाय। उधर, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव रविवार को धरना स्थल पर पहुंच महिलाओं स...