मुरादाबाद, अगस्त 18 -- तहसील सभागार में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब डिहाइड्रेशन हो जाने से नायब तहसीलदार आदित्य मौर्य चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े। जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारी उधर दौड़ पड़े। चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद नायब तहसीलदार का इलाज शुरू कर दिया गया है। भीषण भरी गर्मी के दौरान तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा था। बिजली की आपूर्ति ठप होने की वजह से सभी लोग पसीने में नहा रहे थे। उपजिला अधिकारी प्रीति सिंह और तहसीलदार सहित सभी अधिकारी लगातार पानी के घूंट भर रहे थे। लेकिन नायब तहसीलदार आदित्य मौर्य ने बिल्कुल पानी नहीं पिया जिससे उन्हें डिहाइड्रेशन हो गया और चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े। आसपास मौजूद कर्मचारी घबरा गए और तत्काल उन्हें ऊपर उठाया। जिलाधिकारी ने उन्हें सांत्वना द...