नई दिल्ली, मार्च 17 -- रमजान के दौरान ऑस्कर विजेता सिंगर एआर रहमान की अचानक बिगड़ी तबीयत ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया। बता दें, एआर रहमान को 16 मार्च को चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपोलो अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में दी गई जानकारी के अनुसार एआर रहमान में सीने में दर्द की जगह गर्दन में दर्द और डिहाइड्रेशन के लक्षण थे। फिलहाल सिंगर की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। रमजान के दौरान अकसर सेहतमंद बने रहने के लिए डॉक्टर बॉडी को हाइड्रेट रखने की सलाह देते हैं। ऐसा ना करने पर व्यक्ति को सेहत से जुड़ी कई समस्याएं घेर सकती हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है डिहाइड्रेशन की समस्या, इसके लक्षण और बचाव के उपाय।क्या है डिहाइड्रेशन की समस्या? शरीर में पानी की कमी को डिहाइड्रेशन या निर्जलीकरण के ना...