गढ़वा, फरवरी 18 -- केतार। प्रखंड के परती कुशवानी गांव में समाजसेवी पंकज सिंह ने आदिवासी समुदाय के देवता डिहवार बाबा के मंदिर निर्माण की ढलाई शुरू कराई। उन्होंने ने कहा कि परती कुशवानी पंचायत आदिवासी बहुल है। मंदिर नहीं बनने से आदिवासी समुदाय के लोगों को पारंपरिक पूजा अर्चना करने में परेशानी होती थी। ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। मौके पर सत्येंद्र ठाकुर, राधेश्याम सिंह, रामपति सिंह, गंगा सिंह, राजकुमार सिंह, करीमन सिंह, रामविलास सिंह, रामाश्रय सिंह, रामप्रवेश सिंह, निरंजन सिंह, लाल मुनी चौधरी, रीना देवी, पप्पू चौधरी, वीरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...