जहानाबाद, दिसम्बर 25 -- मेहन्दिया, निज संवाददाता मेहन्दिया पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के पहलेजा नट बिगहा से तीन भैंस को बरामद किया है। बरामद भैंस डिहरी थाना क्षेत्र के पाली गांव से चोरी हुई थी। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डिहरी थाना क्षेत्र के पाली गांव से एक सप्ताह पूर्व तीन भैंस की चोरी गई थी ,जिसके बाद पीड़ित द्वारा डेहरी थाना कांड संख्या 575/25 दर्ज करवाया गया था। पीड़ित व्यक्ति के द्वारा गुरुवार को मेहंदिया पुलिस को यह बताया गया कि यह भैंस पहलेजा नट बिगहा में होने की सूचना है। इस सूचना के बाद पुलिस पहलेजा नट बिगहा में छापेमारी की गयी, जहां से लावारिस स्थिति में एक खंडहरनुमा मकान से तीन भैंस को बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा पीड़िता को जिम्मेनाम के आधार भैंस को सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस यह प्रयास...