बक्सर, मई 14 -- चौसा, एक संवाददाता। प्रखण्ड के पलिया और डिहरी पंचायत में बुधवार को विकास शिविर आयोजित किया गया। पलिया पंचायत के बुढ़ाडीह गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर और डिहरी पंचायत के खड़गपुरा गांव में आयोजित शिविर में सरकार द्वारा संचालित किए जाने वाले विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए लाभुकों से आवेदन जमा किया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस विकास शिविर में मनरेगा से संबंधित जॉब कार्ड, आवास योजना, राशनकार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और पेयजलापूर्ति योजना सहित लगभग 22 विभागों में संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए आवेदन जमा किया गया। शिविर में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रवीण कुमार, विकास मित्र, पंचायत रोजगार सेवक, किसान सलाहकार और आवास सहायक सहित कई विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...