लखनऊ, नवम्बर 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय डिस्लेक्सिया व एडीएचडी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिव्यांगजन के राज्य आयुक्त प्रो. हिमांशु शेखर झा ने कहा कि डिस्लेक्सिया ग्रसित बच्चों को भी शिक्षा में समान अवसर और अधिकार सुनिश्चित होना चाहिए। सरकार इसके लिए संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की शिक्षा को गुणात्मक और सुगम बनाने के लिए अध्यापकों के विशेष प्रशिक्षण, अभिभावक जागरूकता और विशेष कार्ययोजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। विभाग के उप निदेशक डा. अमित राय ने जानकारी दी कि डिस्लेक्सिया जागरूकता माह के तहत दो-दिवसीय प्रशिक्षण सभी जिलों के चयनित अध्यापकों, विशेष शिक्षकों और गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के लिए आयोजित किया गया।

हिंदी हि...