जयपुर, दिसम्बर 22 -- अरावली पर्वतमाला में खनन नियमों को लेकर चल रहे विवाद के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि 'सेव अरावली' के नारे के तहत सोशल मीडिया पर डिस्प्ले पिक्चर बदलना काफी नहीं हैं। काम दृढ़ इच्छाशक्ति और ठोस कार्रवाई से होता है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि अरावली पर्वतमाला के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार इसके संरक्षण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। झालावाड़ जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार अरावली पर्वतमाला की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। वहां किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'सेव अरा...