नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- ऐपल अपनी 20वीं सालगिरह के मौके पर अपने नए iPhone के लिए कई तगड़े अपग्रेड्स लाने वाला है। कंपनी साल 2026 में अपना अगला फ्लैगशिप iPhone 18 मार्केट में लेकर आएगी। हालांकि, अब लेटेस्ट रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि साल 2027 में लॉन्च होने वाले iPhone मॉडल में कैमरा से जुड़ा खास इनोवेशन देखने को मिल सकता है और हिडेन इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। यह फोल्डेबल आईफोन या फिर iPhone 20 सीरीज का हिस्सा बनेगा। टिप्सटर Digital Chat Station ने चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर ऐपल की योजना के बारे में बताया है। टिप्सटर ने बताया, "ऐपल की योजना साल 2027 में एक अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा वाला फोन लाने की है।" वहीं, दूसरी ओर ऐपल iPhone 18 Pro मॉडल्स में कंपनी अंडर-डिस्प्ले FaceID टेक्नोलॉजी दी गई है। इस डिवाइस में और भी अ...