सासाराम, नवम्बर 10 -- डेहरी, एक संवाददाता। अनुमंडल क्षेत्र के मतदाता आज अपना विधायक चुनने के लिए मतदान करेंगे। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदाता वोट डाल सकेंगे। अनुमंडल प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं मतदान को लेकर बुधवार को सभी पीठासीन पदाधिकारियों व कर्मियों को ईवीएम व वीवीपैट के साथ जवाहरलाल नेहरू कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...