मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। विधानसभा चुनाव में मतदान दल, पुलिस बल, चुनाव सामग्री और ईवीएम समय पर मतदान केंद्रों तक पहुंचे इसके लिए रूट चार्ट बनाया जाएगा। डिस्पैच सेंटर से निकलने वाले वाहन निर्बाध एवं सुगम रूप से पोलिंग स्टेशन तक पहुंचे व मतदान की समाप्ति के बाद वज्रगृह तक आने वाले वाहनों को किसी प्रकार का व्यवधान न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। रूट चार्ट के मार्ग सुगम व सुरक्षित हों, इसके लिए विधानसभावार रूट चार्ट के साथ वाहनों को टैगिंग किया जाएगा। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को सभी कोषांगों के नोडल व अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ जिला सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिया। दो बार होगा कर्मियों का प्रशिक्षण, अनु...