भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के आदेश पर जिले के सात निर्वाचन क्षेत्र में 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराने के लिए छह डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी, सेक्टर पदाधिकारी, सुरक्षा बल मतदान केंद्रों के लिए भेजे जाएंगे। यह जानकारी मीडिया कोषांग द्वारा दी गई है। कोषांग प्रभारी ने बताया कि बिहपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का डिस्पैच सेंटर इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय तुलसीपुर में बनाया गया हैं। गोपालपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का डिस्पैच सेंटर इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया में, पीरपैंती(अजा) लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय मलिकपुर में, कहलगांव के लिए इंटर स्तरीय शारदा पाठशाला कहलगांव में, भागलपुर एवं नाथनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का डिस्पैच सेंटर राज...