बेगुसराय, नवम्बर 5 -- बरौनी। विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में गुरुवार 6 नवंबर को तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर हर बूथ पर मतदान कर्मी के साथ साथ पुलिस अधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है। मतदान से पूर्व बुधवार को एपीएसएम कॉलेज बरौनी व आरकेसी प्लस टू विद्यालय में बने ईवीएम डिस्पैच सेंटर से अधिकारियों के निगरानी में मतदान कर्मियों को ईवीएम व सुरक्षा बलों के साथ मतदान केंद्र पर भेजा गया। उक्त डिस्पैच सेंटर से तेघड़ा व बछवाड़ा विधानसभा के लिए मतदान कर्मियों को ईवीएम व सुरक्षा बलों के साथ बूथ सेंटर पर भेजा गया है।यह सिलसिला दिनभर चलता रहा। इधर चुनाव को लेकर जगह जगह चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही पुलिस द्वारा पैदल मार्च...