नवादा, नवम्बर 11 -- लोकतंत्र का महापर्व आज है। मंगलवार को मतदाता अपने भविष्य का निर्धारण अगले पांच साल के लिए करेंगे। इसके लिए मतदान की व्यवस्था की कमान संभालने जिला मुख्यालय स्थित दोनों डिस्पैच सेंटर से अपने-अपने बूथों पर मतदानकर्मी रवाना हो गए। नवादा जिला मुख्यालय में बनाए गए डिस्पैच सेंटर गांधी इंटर स्कूल और केएलएस इंटर स्कूल में सोमवार की सुबह आठ बजे से ही मतदानकर्मी जुटने लगे थे। सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सभी मतदानकर्मियों का पोलिंग दल अलग-अलग वाहनों में सुरक्षा बलों के साथ रवाना हो गए। ------------ नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए नवादा जिले में चुनावी तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। मतदान से ठीक एक दिन पहले, सभी मतदान कर्मी मतदान सामग्री और ईव...