लखीसराय, सितम्बर 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर लखीसराय जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। शनिवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया। उन्होंने खेल भवन एवं आरलाल कॉलेज कैंपस स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर चुनाव संबंधी तैयारियों की गहन समीक्षा की। डीएम ने बताया कि इस बार दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। बूथों की संख्या बढ़ने के कारण अतिरिक्त कमरे और व्यवस्था की आवश्यकता होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए खेल भवन परिसर में पर्याप्त जगह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। यहां लखीसराय विधानसभा के लिए पार्टी मिलान स्थल, ईवीएम वितरण केंद्र और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियां की जा रही हैं। साथ ही गांधी मैदान में वाहनों की पार्किंग व लगाने क...