मधुबनी, नवम्बर 10 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के केवीएस कॉलेज डिस्पैच सेंटर पर हरलाखी विधानसभा 31 के लिए चुनाव कराने आये एक मतदान कर्मी को फीट आने से वे बेहोश हो गये। तत्काल बगल में रहे लोगों ने डिस्पैच सेंटर पर संचालित स्वास्थ्य शिविर में लाया जहां दवा देने के बाद वे स्वस्थ्य हुए। शिविर में पदस्थापित डॉ.नुजहत परवीन, डॉ.अलका राय ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के लिए आये मतदान कर्मी गणेश कुमार उम्र 27 वर्ष हरलाखी विधानसभा में पी वन पर प्रतिनियोजित हैं। उनका पैर किसी चीज से टकराने पर कट गया था जिसके कारण वे बेहोश होकर गिर गये थे। लोगों द्वारा शिविर में लाने पर उन्हें दवा दिये जाने पर वे ठीक हो गये । बताया कि फस्ट एड की सभी दवाईयों यहां उपलब्ध है। शिविर में सीएचओ मो इनायत, अजय कुमार, एएनएम पिंकी कुमारी, बीएचडब्लु शंभु राउत सहित अन्य उपस्...