मधुबनी, नवम्बर 2 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी विधानसभा 32 एवं हरलाखी विधानसभा 31 के चुनाव को लेकर कालिदास विद्यापित साइन्स कॉलेज,उच्चैठ को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। सोमवार (आज)से ईवीएम सीलिंग का काम कड़ी सुरक्षा के बीच किया जाएगा। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के लिए कॉलेज कैंपस को दो भागों में विभक्त कर दिया गया है। हर जगह विधानसभा वार स्टीकर लगाया गया है ताकि मतदान कर्मियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। पूरे कॉलेज परिसर में पंडाल लगाया गया है ताकि बरसात आने पर भी किसी तरह की परेशानी नहीं हो। सेंटर पर ईवीएम मशीन पहुंचने के बाद से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया गया है। कैंपस में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभी ईवीएम को बूथवार कमीशनिंग कर लिया गया है। एआरओ की देखरेख में ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट को लगाया गया ...