मुजफ्फरपुर, नवम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। 18वीं विधानसभा चुनाव के लिए छह नवंबर को प्रथम चरण का मतदान होना है। निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। मतदान से पूर्व चुनाव सामग्री वितरण की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए एमआईटी, आरडीएस कॉलेज और जिला स्कूल परिसर में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। यहां से विधानसभावार चुनाव सामग्री, ईवीएम, वीवी पैट, विशेष सामग्री आदि का वितरण होगा। मतदानकर्मियों को यहीं से वाहन आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए तीनों डिस्पैच सेंटर पर विधानसभावार कुल 222 काउंटर निर्धारित किये गये हैं। यहां से चुनाव सामग्री मतदानकर्मी को उपलब्ध कराये जाएंगे। मुजफ्फरपुर जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 4186 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें सबसे अधिक 416-416 मतदान केंद्र गायघाट और मुजफ्फरपुर वि...