मुंगेर, नवम्बर 5 -- मुंगेर, एक संवाददाता। 6 नवंबर को होने वाले प्रथम चरण के मतदान को लेकर मंगलवार को मुंगेर जिले की तीनों विधानसभा तारापुर, मुंगेर एवं जमालपुर, की सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री दिया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज ने जिले के सभी डिस्पैच केंद्रों का निरीक्षण किया। मुंगेर एवं जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल, बैजनाथ बालिका उच्च विद्यालय, टाउन स्कूल और मॉडल स्कूल में बनाए गए हैं, जबकि आरएस. कॉलेज, तारापुर में तारापुर विधानसभा का डिस्पैच सेंटर है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पीठासीन पदाधिकारियों एवं मतदान कर्मियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि, मतदान कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, किसी भी प्रकार की लापरव...