मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 23 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दौरान डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों की रवानगी और मतदान के बाद ईवीएम की वापसी के दौरान रास्ते पर यातायात व्यवस्ता दुरुस्त रखने का निर्देश डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दिया है। डीएम के साथ एसएसपी सुशील कुमार ने बुधवार को डिस्पैच सेंटर और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर वहां यातायात व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिये। डीएम व एसएसपी ने बुधवार को गन्नीपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय प्रशिक्षण स्थल, बाजार समिति स्थित वज्रगृह सह मतगणना केंद्र एवं जिला स्कूल डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के हर चरण में पारदर्शिता, समयबद्धता एवं संवेदनशीलता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। हर कर्मी को दी जाएगी सूक्ष्म जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकार...