बेगुसराय, नवम्बर 4 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के अंतर्गत बेगूसराय जिले के सभी सात विधानसभा के लिए तैनात सभी पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों एवं सहायक मतदान अधिकारियों को मंगलवार को निर्वाचन सामग्री का वितरण डिस्पैच सेंटरों से शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया गया। मतदान दल अपने-अपने निर्धारित विधानसभा क्षेत्रों में मतदान से एक दिन पूर्व नियत समय पर प्रस्थान करेंगे। साथ ही पांच नवंबर को पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर सभी डिस्पैच सेंटरों पर संबंधित निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे। मौके पर सभी मतदान कार्मियों को उनको बूथ की जानकारी दी गई। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता, शुचिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी मतदान कर्मियों को उनक...