जहानाबाद, नवम्बर 2 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग के सचिव संतोष कुमार दुबे द्वारा अरवल विधानसभा क्षेत्र एवं कुर्था विधानसभा क्षेत्र हेतु बनाए गए डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सचिव ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटर पर की गई तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने मतदान सामग्रियों के वितरण की प्रक्रिया, कर्मियों के आवागमन, वाहनों की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन एवं संचार व्यवस्था की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। सचिव श्री दुबे ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, पारदर्शिता एवं अनुशासन के साथ संपादित किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि डिस्पैच सेंटरों पर सुरक्षा की त्रिस्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा मतदान सामग्री के वितरण ...