जहानाबाद, नवम्बर 10 -- विभिन्न वाहनों पर सवार होकर अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुए कर्मी मतदान दलों को उपलब्ध कराए गए हैं आवश्यक सामग्री, ईवीएम, वीवीपैट और सुरक्षा उपकरण जहानाबाद, नगर संवाददाता विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत सोमवार को जिले के दिनों विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए सुरक्षा बलों और मतदान कर्मियों को रवाना किया गया। जहानाबाद के एसएस कॉलेज, घोसी उच्च विद्यालय और मखदुमपुर के प्रोजेक्ट इंटर विद्यालय में बने डिस्पैच केंद्र में सुबह से ही गहमागहमी का माहौल दिखा। सुरक्षा बलों के जवान ट्रकों, मिनी बसों और जीपों के अलावे पिकअप में सवार होकर अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुए। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि मतदान से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तीनों सीटों में कुल 31 प्रत्याशियों के भा...