फरीदाबाद, नवम्बर 6 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है। शहर की सभी ईएसआई डिस्पेंसरियों में अब ईसीजी जांच की सुविधा शुरू हो गई है। इससे हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को तत्काल जांच और उपचार आसानी से मिल सकेगा। जिले में 13 ईएसआई डिस्पेंसरी संचालित हो रही हैं, जहां प्रतिदिन 10 हजार से अधिक हृदय रोगी इलाज के लिए पहुंचते हैं। अभी तक इन डिस्पेंसरियों में हृदय रोग के इलाज की सुविधाएं सीमित थीं, जिसके चलते मरीजों को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का रुख करना पड़ता है। यहां मरीजों का पहले से काफी भार है। इस कारण सुबह से शाम तक मरीज को पूरा इलाज नहीं मिल पाता है। साथ ही मरीजों को समय के साथ धन की बर्बादी होती थी। ईएसआई हेल्थ केयर हरियाणा की ओर से अब सभी डिस्पेंसरियों में ईसीजी सुव...