कौशाम्बी, जुलाई 6 -- डिस्ट्रीब्यूटर ने कंपनी के निदेशक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि करार के बाद भी गोदाम का किराया नहीं दिया जा रहा है और न ही भेजे गए माल की रकम मिल रही है। चरवा निवासी शशि कुमार केसरवानी पुत्र प्रतापचंद्र केसरवानी मेसर्स राघव ट्रेडर्स के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। उन्होंने चरवा थाने की पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया कि दो फरवरी को उन्होंने निजी कंपनी के निदेशक अंशुल पांडेय के साथ अपने गोदाम का करार किया था। 10 हजार रुपये प्रतिमाह किराया तय हुआ था। अब गोदाम का किराया नहीं दिया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी अंशुल पांडेय के खिलाफ केस दर्ज किया। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...