हरिद्वार, अगस्त 27 -- हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन और जीएसटी अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुधवार को देवपुरा स्थित एक होटल में हुई। इसमें जीएसटी अधिकारियों ने व्यापारियों को जीएसटी एक्ट की विस्तृत जानकारी दी और डिस्ट्रीब्यूटर्स को आ रही समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। जॉइंट कमिश्नर संजीव सोलंकी ने कहा कि बैठक का उद्देश्य डिस्ट्रीब्यूटर्स के हित में उनकी समस्याओं को समझना और उनका समाधान करना है। उन्होंने कहा कि किसी को भी नए जीएसटी प्रावधानों से घबराने की आवश्यकता नहीं है। सरकार व्यापारियों के हित में कार्य कर रही है और इस प्रकार की बैठकों से व्यापारियों को काफी लाभ होता है। यदि किसी व्यापारी को कोई समस्या है, तो वह अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी व्यापारी टैक्स की श्रेणी में आता है, उसे समय पर टैक्स ...