लखनऊ, अप्रैल 7 -- लखनऊ। कृष्णानगर में डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर जलसाज ने 80 हजार रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित की तहरीर पर कृष्णानगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। जयप्रकाश नगर निवासी सुनील शर्मा के मुताबिक पूर्व परिचित रोहित कुशवाहा ने उन्हें अविनाश तिवारी उर्फ अवी से मिलवाया। अविनाश ने ब्रावो यूनिकेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलवाने की बात कही। भरोसा कर उन्होंने 80 हजार रुपए बताए खाते में भेज दिया। रुपए भेजने के बाद भी उन्हें कंपनी द्वारा कोई माल उपलब्ध नहीं करवाया गया। अब आरोपितों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...