रुडकी, सितम्बर 1 -- डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने पीड़ित से दो लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सोमवार अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कलियर के महमूदपुर निवासी दानिश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने कैंप कोना डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवेदन किया था। आवेदन प्रक्रिया के दौरान उसने नेट बैंकिंग से 2 लाख 4 हजार 511 रुपये जमा किए। लेकिन रकम लेने के बाद उसे कोई सामान नहीं मिला। दानिश का आरोप है कि ठग लगातार उसे फोन कर और अधिक पैसे जमा करने का दबाव बना रहे हैं। पीड़ित ने आरोपी का बैंक खाता नंबर और मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध कराने के साथ ही साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है...