रांची, जनवरी 31 -- रांची, संवाददाता। रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी बीडीओ-सीओ ऑनलाइन जुड़े थे। बैठक में डिस्ट्रिक डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान (डीडीएमए) के पुनर्गठन, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट और लंबित एसी डीसी बिल के समायोजन को लेकर डीसी ने सभी को उचित दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट के पदाधिकारियों शेखर चतुर्वेदी एवं सुषमा गुलेरिया की ओर से बेहतर आपदा प्रबंधन योजना के लिए सुझाव साझा किए गए। पीपीटी के माध्यम से उन्होंने सुरक्षा, तैयारी एवं उपायों को लेकर जानकारियां प्रदान की। टेबल टॉप एक्सरसाइज के दिन सभी को उपस्थित रहने के निर्देश डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भूकंप और मेसर्स ऊषा मार्टिन में केमि...