अलीगढ़, जुलाई 23 -- अलीगढ़। इनरव्हील क्लब अलीगढ़ सिटी की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ. सुरूचि सक्सेना का बुधवार को अलीगढ़ आना हुआ। उन्हें क्लब द्वारा संचालित स्किल सेंटर पर आमंत्रित किया गया। क्लब अध्यक्ष डॉ. तनु वार्ष्णेय, सचिव डॉ. शुभ्रा जैन ने उनका व ईएसओ ज्योति मित्तल का स्वागत किया। स्किल सेंटर पर महिलाओं द्वारा पुरानी बेड शीट्स से बैग बनाना अभियान दिखाया गया। इस अवसर पर क्लब द्वारा स्किल सेंटर को दो नई सिलाई मशीनें भेंट की गईं। इस दौरान एआरके स्कूल में छात्रों के लिए "पर्यावरण संरक्षण" विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रथम पांच विजेताओं आराध्या, अराध्या गुप्ता, आदित्य वर्मा, दिशा, प्रिंसेस चौधरी को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में पारुल जिंदल, प्रीति सक्सेना, रागिनी वार्ष्णेय, डॉ. शुभ्रा जैन, कविता जैन, अलका अग्रवाल, ललित...