महाराजगंज, अगस्त 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डिस्ट्रिक्ट स्कूल एसोसिएशन की 30वीं बैठक नगर के एक होटल में आयोजित की गई। अध्यक्ष आलोक रंजन त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन सचिव महेन्द्रानन्द जायसवाल ने किया। बैठक में मुख्य रूप से नई कार्यकारिणी के गठन व एआरटीओ द्वारा विद्यालय वाहनों की जांच पर चर्चा हुई। सचिव महेन्द्रानन्द जायसवाल ने कहा कि जांच के मद्देनजर सभी विद्यालयों को अपने वाहनों के फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र सहित सभी दस्तावेज ठीक रखें और बच्चों को भेजने से पूर्व समुचित जांच सुनिश्चित कर लें। उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार तिवारी ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में एक सशक्त कार्यकारिणी का गठन आवश्यक है, जिससे भविष्य की चुनौतियों का प्रभावी तरीके से सामना किया जा सके। अध्यक्ष आलोक रंजन त्रिपाठी...