दुमका, जुलाई 15 -- दुमका, प्रतिनिधि।डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में प्राचार्य महेंद्र राजहंस की अध्यक्षता में लीगल विधिक साक्षरता क्लब की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि अधिवक्ता कपिलदेव राणा, जनमत शोध संस्थान के सचिव अशोक सिंह, लॉ के छात्र आर्दश झा एवं जोनाथन मुर्मू उपस्थित थे। मंच संचालन संयोजक निवास रजक ने किया। उन्होंने विद्यालय स्तर पर लीगल विधिक साक्षरता क्लब की जरूरत को समझाया। छात्राओं के बीच अधिवक्ता कपिलदेव राणा द्वारा मुफ्त कानूनी सहायता की जानकारी दी गई। लॉ छात्र आदर्श झा ने छात्र-छात्राओं के बीच कानूनी अधिकार और कर्तव्य ,कानूनी साक्षरता, नशीली दवाओं एवं अपराध के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की। जनमत शोध संस्थान के सचिव अशोक सिंह ने छात्र,छात्राओं के बीच साइबर अपराध एवं नशामुक्ति के संबंध जागरूक किया। वहीं प्राचार्य मह...